हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर इन 2 सीटों पर फंसा पेंच, अब राहुल गांधी लेंगे अंतिम निर्णय

चंडीगढ़ | हरियाणा में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने को लेकर पेंच फंसा हुआ ही है. इससे कार्यकर्ताओं में भी मायूसी बनी हुई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी चुटकी लेते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी जल्द अपने उम्मीदवार चुनावी रण में उतारें क्योंकि एकतरफा कुश्ती में मजा नहीं आ रहा है.

CONGRESS

रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा और सिरसा से कुमारी शैलजा को छोड़कर और कोई भी टिकट का दावेदार अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार नहीं कर रहा है, क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं है कि उनके आका उन्हें टिकट दिला भी पाएंगे या नहीं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

हरियाणा के टिकटों की गुत्थी नही सुलझीं

कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई गई सभी कमेटियों की रिपोर्ट भी अब फेल हो चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस संबंध में कोई फैसला नहीं कर पाए, तो अब राहुल गांधी हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर अंतिम निर्णय लेंगे.

आपसी खींचतान बनी वजह

हरियाणा की कुछ लोकसभा सीटों पर शॉर्ट लिस्ट किए गए दावेदारों पर हुड्डा गुट और SRK गुट आमने-सामने आ गए हैं. गुरुग्राम सीट से राज बब्बर और भिवानी- महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह के लिए हुड्डा गुट पैरवी कर रहा है जबकि कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने इनकी दावेदारी पर विरोध जताया है. इनका तर्क है कि भिवानी से श्रुति चौधरी और गुरुग्राम से कैप्टन अजय यादव बेहतर उम्मीदवार साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

उम्मीदवारों पर असहमति के चलते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी के निर्देश पर केसी वेणुगोपाल, मधुसूदन मिस्त्री और सलमान खुर्शीद की एक सब कमेटी बनाई थी और यह कमेटी इस संबंध में तीन दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है. इस रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय लेने का फैसला मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया गया था लेकिन वो भी इस गुत्थी को सुलझाने में कामयाब नहीं रहे और अब अंतिम निर्णय राहुल गांधी लेंगे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

इस दिन तक जारी हो सकती है लिस्ट

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी फूड प्वाइजनिंग की दिक्कत हो गई है, जिसके चलते उन्हें वह गुजरात में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. ऐसे में 25 अप्रैल के बाद ही हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने की संभावना है और हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी ऐसे संकेत दे चुके हैं. हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का शेड्यूल 29 अप्रैल से 6 मई तक रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit