नई दिल्ली | देशभर के प्रमुख शहरों में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) कई खंडों में इसका निर्माण कार्य पूरा कर रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र के बीच बन रहे खंड के रास्ते में माथेरन हिल्स पड़ता है, जो इको-सेंसिटिव जोन माना जाता है. इस जोन को पार करने के लिए ही 4 km से भी ज्यादा लंबी सुरंग बनाई जा रही है.
8 लेन की होगी टनल
NHAI ने माथेरन हिल्स पर सुरंग निर्माण की तस्वीर साझा कर बताया है कि तस्वीर में जो पहाड़ आपको दिख रहा है, उसके पार सपनों की नगरी मुंबई जाने का रास्ता हैं और दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे इस पहाड़ के सीने को चीरते हुए आगे बढ़ेगा. इस पहाड़ पर आठ लेन की ट्वीन टनल का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें आने-जाने वाले रास्ते यानि दोनों साइड फोर लेन सड़क बनेगी.
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है ये क्षेत्र
माथेरन हिल्स को इको-सेंसिटिव जोन माना जाता है और यह हिल स्टेशन मुंबई और पुणे के लोगों के के लिए सबसे पसंदीदा घूमने की जगहों में शुमार है. इन पहाड़ों पर हिरण, लंगूर, मालाबार रीजन की बड़ी गिलहरियों सहित दर्जनों तरह के जंगली जानवर रहते हैं. ऐसे में यहां सुरंग का निर्माण करना न केवल चुनौतीपूर्ण कार्य है बल्कि कई तरह की पर्यावरणीय मंजूरियां भी लेनी पड़ी है.
इस साल के आखिर तक पूरा होगा काम
एनएचएआई ने बताया है कि 4 किलोमीटर से अधिक इस सुरंग निर्माण के लिए 8 km तक खुदाई करनी होगी. सुरंग के ऊपर मुख्य पहाड़ी होगी, जो तमाम तरह के जंगली जानवरों से भरी पड़ी हैं और इसके बाहर का रास्ता भी जंगली जानवरों से बचाव वाले सिस्टम से लैस होगा. इसका निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस साल के आखिर तक सुरंग के बनकर तैयार होने की उम्मीद है.
सुरंग की खासियत
4 किलोमीटर लंबी यह सुरंग वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है. यह थाणे जिले के भोई गांव से लेकर रायगढ़ जिले के पनवेल स्थित मोरबे गांव तक बनाई जा रही है. इस सुरंग में 8 क्रॉस पासेस होंगे जो जंगली जानवरों को सड़क पार करने में मदद करेंगे. इस सुरंग को बनाने के लिए खुदाई का काम थाणे जिले के बदलापुर से ही शुरू किया जा चुका है, जो माथेरन हिल्स का ही हिस्सा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!