हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा मुफ्त बस सेवा का लाभ, शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशानिर्देश

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. महेंद्रगढ़ में हुएं दर्दनाक स्कूल बस हादसे के बाद हरकत में आए राज्य का परिवहन विभाग स्कूली बच्चों की परिवहन सुविधा को लेकर सतर्क हो गया है. प्रदेश सरकार ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्रों को परिवहन सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा- निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

SCHOOL BUS 2

मुफ्त बस सेवा का मिलेगा लाभ

राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक अप्रैल माह से शुरू हुए शैक्षणिक सत्र के दौरान ही सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा पहली से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को निशुल्क विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना के तहत बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

इस संबंध में निशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने वाले स्टूडेंट्स का दूरी सहित डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जो भी स्टूडेंट इस योजना का लाभ उठाना चाहता है उनका डाटा दूरी के साथ, वाहनों की लिस्ट, रूट मैप आदि पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. प्रदेश सरकार की योजना है कि 1 मई से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त परिवहन योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

हीट वेव के लिए एडवाइजरी

  • बच्चों को धूप में न बिठाएं और न ही धूप में किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाए.
  • पीने के लिए साफ और ठंडे पानी का इंतजाम सभी स्कूलों में होना चाहिए.
  • स्कूलों में उपलब्ध रेडक्रास फंड से ORS पैकेट्स की व्यवस्था करने को कहा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit