फरीदाबाद: पहले महिलाएं नाचते- गाते देने जाती थीं वोट, 105 वर्षीय शीला देवी ने शेयर किया अनुभव

फरीदाबाद | हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव आयोग ने सभी जिलों के सबसे बुजुर्ग मतदाताओं की सूची जारी कर दी है. इस सूची में वे लोग शामिल हैं जो 100 साल की उम्र पार कर चुके हैं. ऐसे वोटरों को शतकवीर कहा जा रहा है. फरीदाबाद- पलवल लोकसभा सीट पर ऐसे 5 मतदाता हैं, जिन्होंने वोट को लेकर अपना पुराना अनुभव शेयर किया है.

105 Year Voter Sheela

शादी हुई तो डाला था पहला वोट

अधिक उम्र की मतदाता में फरीदाबाद के सेक्टर 8 में रहने वाली 110 साल की चंद्री देवी और फतेहपुर ताजा गांव की 105 साल की शीला देवी शामिल हैं. 105 साल की शीला देवी ने बताया कि जब उनकी शादी हुई तो उन्होंने पहली बार वोट डाला था. पुराने दिनों को याद करते हुए शीला देवी कहती हैं कि उस जमाने में जब भी वह वोट डालने जाती थीं तो उत्सव जैसा माहौल होता था. महिलाएं नाचते- गाते वोट देने जाती थीं, लेकिन अब वह माहौल नहीं है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

घर से वोट देने की मिली सुविधा

शीला देवी के पोते अमित ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने बुजुर्गों को सम्मान देने की बात कही है, जो अच्छी बात है. इस बार बुजुर्ग उम्मीदवारों को घर पर ही वोट देने की सुविधा मिलेगी, उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह परिवार के सदस्यों के लिए बहुत अच्छा है. पहली बार देखेंगे कि घर पर वोटिंग कैसे होती है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वोट डालते वक्त होती है खुशी

अमित ने बताया कि उनकी दादी अक्सर पुराने समय में होने वाले चुनावों के बारे में दिलचस्प बातें बताती हैं. चुनाव को उत्सव की तरह मनाने और उत्साह से मतदान करने की कई कहानियां हैं. जिसे याद करके उनकी दादी काफी खुश होती हैं. उम्मीद है कि इस बार बढ़ चढ़कर वोटिंग होगी और रिकॉर्ड तोड़ महिलाएं वोटिंग करने जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit