हरियाणा के छोरे ने JEE Mains की परीक्षा में हासिल किए 99.29 फीसदी अंक, महज़ 5 साल की उम्र में हो गया था अनाथ

महेंद्रगढ़ | खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा के युवाओं की शानदार उपलब्धि का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में नारनौल क्षेत्र के मोहल्ला सलामपुरा के रहने वाले एक युवा ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर हरियाणा का नाम रोशन किया है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले पुनीत सैनी ने JEE Mains के दूसरे सेशन में 99.29% अंक हासिल किए हैं.

Punit Saini

इससे पहले जनवरी 2024 में दिए प्रथम सेशन की परीक्षा में भी उन्होंने 99.09% अंक हासिल किए थे. बता दें कि JEE Mains की दूसरी परीक्षा अनिवार्य नहीं होती है. अक्सर दूसरे सेशन की परीक्षा वहीं स्टूडेंट्स देते हैं, जिनका प्रथम सेशन में रैंक कम आता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

5 साल की उम्र में हुए थे अनाथ

पुनीत महज 5 साल के थे जब उनके पिता की एक सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई थी. इसके कुछ ही महीनों बाद बीमारी की वजह से दादा का साया भी सिर से उठ गया था. बाद में पुनीत अपनी मां से भी अलग हो गए थे, क्योंकि ससुराल वालों ने उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए एक बेटी की तरह उनकी दोबारा शादी कर दी थी. इसके बाद, चाचा लोकेश उर्फ गांधी ने उन्हें अपने दो बेटों के बराबर परवरिश दी और उन्हें पढ़ा- लिखा कर इस मुकाम तक पहुंचाया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

सीकर में पढ़ाई

पुनीत ने कक्षा दसवीं मनुज मालती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारनौल से उत्तीर्ण की. इसके बाद, कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई सीकर के एक स्कूल से करते हुए वहीं से कोचिंग प्राप्त की और JEE Mains के दोनों सत्रों की परीक्षा भी दी. दोनों ही सत्रों में उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परिजनों व हरियाणा का गौरव बढ़ाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

परिवार में खुशी का माहौल

पुनीत की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है. उनके चाचा ने कहा कि पुनीत की इस उपलब्धि से परिवार का नाम रोशन हुआ है और हमें अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है. वहीं, पुनीत ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिजनों को देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि मई माह में होने वाली JEE Advance की परीक्षा में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर देश की बढ़िया आईआईटी में अपना स्थान निर्धारित करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit