भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की फरवरी- मार्च में आयोजित 10वीं की परीक्षा के बाद अब जून- जुलाई में भी दूसरी वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बार सिर्फ 10वीं की कक्षा के स्टूडेंटस को अपने परिणाम में सुधार करने का मौका मिलेगा. यानी कि इस बार सिर्फ 10वीं कक्षा के विद्यार्थी ही अपना परिणाम सुधार सकते हैं. HBSE के अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के बाद यह परीक्षा आयोजित होगी.
अंक सुधार के लिए दे सकते हैं परीक्षा
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से इस शैक्षणिक सत्र से यह शुरुआत की जा रही है. इसके तहत, बोर्ड प्रबंधन की ओर से अब जून में घोषित किए जाने वाले परिणाम के बाद जिस विद्यार्थी की किसी विषय में कंपार्टमेंट आई है या उनको लगता है कि किसी विषय में उनके अंक कम आए हैं. वह उसमें सुधार के लिए जून अथवा जुलाई महीने में होने वाली परीक्षा दे सकते हैं.
अगले शैक्षणिक सत्र से यह 12वीं कक्षा के लिए भी लागू किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से जारी किए गए परीक्षा के दोहरे पैटर्न के तहत विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार सभी विषयों की एक साथ अथवा 1, 2 सब्जेक्ट की द्वितीय वार्षिक परीक्षा दे सकता है.
स्कोर से तैयार होगा रिजल्ट
पैटर्न के मुताबिक प्रथम व द्वितीय परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का फाइनल परिणाम दोनों प्रयासों में विषयवार हासिल किए गए सर्वोत्तम अंकों को मानते हुए तैयार किया जाएगा. यानी अगर कोई विद्यार्थी प्रथम परीक्षा में किसी विषय में अच्छे अंक लेता हैं और वह इससे बेहतर अंक के लिए दोबारा परीक्षा देता हैं तो पहली परीक्षा से कम अंक आने पर उसे कोई नुकसान नहीं होगा. उसके पहली परीक्षा के सर्वोत्तम अंकों से ही रिजल्ट तैयार होगा. यानी कि जिस परीक्षा में विषय में ज्यादा नंबर है उन्हें ही माना जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!