Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में बारिश के साथ आज होगी ओलावृष्टि, ऑरेंज अलर्ट जारी; पढ़े अपडेट

चंडीगढ़, Chandigarh Weather | हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज दिन में बादल छाए रहेंगे. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इससे गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिलेगी. मौजूदा समय में गर्मी का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

badal weather mausam

शनिवार को भी होगी ओलावृष्टि

मौसम विभाग के मुताबिक, आज गरज- चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. ओलावृष्टि की भी आशंका है. शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है. इससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

ये एडवाइजरी की जारी

इस एडवाइजरी के तहत, मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बारिश के दौरान किसी भी पेड़ के नीचे गाड़ी न रोकें. तेज़ तूफान और बिजली गिरने के दौरान घर से बाहर न निकलें. अगर आप बाहर हैं तो अपने आप को सुरक्षित स्थान पर सुरक्षित रखें. क्योंकि ऐसे मौसम में हादसा होने का खतरा ज्यादा रहता है इस वजह से अपना ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit