गुरुग्राम | जेईई परीक्षा का परिणाम आ चुका है. परीक्षा में हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर- 69 ट्यूलिप व्हाइट सोसायटी के रहने वाले आरव भट्ट और आरुष भट्ट ने टॉप किया है. इस परीक्षा में आरव ने ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है, जबकि आरुष ने 5660वीं रैंक हासिल की है. दोनों को परिवार में खुशी का माहौल है. आईए जानते हैं दोनों इस मुकाम को किस तरह हासिल किया है…
लॉकडाउन में त्याग दिया मोबाइल
आल इंडिया रैंक 3 प्राप्त करने वाले आरव भट्ट ने बताया कि जब वह नौवीं क्लास में थे तब लॉकडाउन लग गया था. तभी से मोबाइल और खेल से दूर रहने की आदत बन गई. इस दूरी का उन्हें फायदा मिला और आज वह इस मुकाम पर हैं. उनके पिता नीरज प्रिया भट्ट एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और माँ कांति भट्ट एक योग शिक्षिका हैं. इसके साथ ही, मां ने मैथ्स में एमएससी भी की है. आरव ने कहा कि उनकी मां उन्हें गणित पढ़ाती थीं, वह बचपन से ही गणित और विज्ञान में अच्छे थे, इसलिए उन्होंने इंजीनियर बनने के बारे में सोचा था. देर रात तक पढ़ाई की जिसका नतीजा यह मिला की आज वह देश के टॉप 23 टॉपर्स में से एक हैं.
आरुष का सपना मैथ प्रोफेसर बनना
आरव के जुड़वां भाई आरुष ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपना करियर तय कर लिया था. हालांकि, उनके भाई ने अभी तक कोई लक्ष्य तय नहीं किया था, उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ही आईआईटी में मैथ प्रोफेसर बनने का फैसला कर लिया था. वह आईआईटी में मैथ प्रोफेसर बनकर देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना चाहते हैं. लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े रहे. सोशल मीडिया के नाम पर वह लिंक्डइन के जरिए अपने सीनियर्स से जुड़े रहे और उनका मार्गदर्शन लेते रहे. इसका उन्हें फायदा मिला और आज उन्होंने एग्जाम पास कर मिसाल कायम की है. परिवार में भी खुशी का माहौल है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!