हिसार | हरियाणा में जैसे- जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे- वैसे सियासी पारा गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में हिसार लोकसभा की गिनती सबसे हॉट सीटों में होती जा रही है. यहां चौटाला परिवार की दो बहुएं अपने ससुर को सियासी चुनौती पेश कर रही है. वहीं, किसी जमाने में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की ग्रीन ब्रिगेड के कमांडर रहे जयप्रकाश उर्फ जेपी को कांग्रेस पार्टी ने यहां से प्रत्याशी घोषित कर इस मुकाबले में और रंग भर दिया है, लेकिन अजीब संयोग है कि चुनावी रण में इन्हें अपना ही वोट नसीब नहीं होगा.
सभी उम्मीदवार बाहरी
भारतीय जनता पार्टी (BJP), जननायक जनता पार्टी(JJP), कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की बात करें तो चारों पार्टियों ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से बाहर के मतदाताओं को अपना-अपना प्रत्याशी घोषित किया है. ऐसे में यह प्रत्याशी मतदाताओं से तो वोट मांगेंगे, लेकिन अपना वोट नहीं डाल सकेंगे.
भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे रणजीत चौटाला सिरसा जिले से आते हैं तो वहीं कांग्रेस की टिकट पर ताल ठोक रहे जयप्रकाश उर्फ जेपी कैथल जिले के कलायत क्षेत्र से आते हैं. वहीं, आईएनएलडी की सुनैना चौटाला और जजपा की उम्मीदवार नैना चौटाला भी सिरसा लोकसभा क्षेत्र की मतदाता हैं.
चौटाला परिवार के 3 सदस्य आमने- सामने
हिसार लोकसभा क्षेत्र से चौटाला परिवार का सियासी सफर बहुत ही खराब रहा है, लेकिन फिर भी इस सीट पर चौटाला परिवार के तीन सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. चौटाला परिवार ने 1984 से लेकर 2019 तक यहां से पांच बार चुनाव लड़ा है, जिसमें सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई. साल 2014 के लोकसभा चुनावों में हिसार सीट से INLD की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए दुष्यंत चौटाला ने कुलदीप बिश्नोई को हराकर पहली बार जीत का स्वाद चखा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!