चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इन स्कूलों में मिड- डे- मील का खाना बनाने वाले वर्करों को अब हर 6 महीने में फिटनेस सर्टिफिकेट देना होगा. मौलिक शिक्षा महानिदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर ये आदेश जारी किया है.
स्कूल मुखियाओं की मनमानी पर लगेगा अंकुश
वहीं, स्कूल मुखिया की मनमानी पर भी नकेल कसते हुए स्पष्ट किया है कि कुक को हटाने व लगाने की प्रक्रिया निदेशालय के निर्देशानुसार होगी. प्रत्येक खंड के विद्यालयों में छात्र की संख्या के अनुसार कुक कार्य कर रही हैं या नहीं, इसकी निगरानी डीडीओ रखेंगे. निर्धारित संख्या के अनुसार, कुक की नियुक्त न मिलने पर स्कूल मुखिया के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इसके अलावा निदेशालय की ओर से मिड- डे- मील राशन की कमी पर भी कड़ा संज्ञान लिया गया है. अब राशन की निगरानी का जिम्मा स्कूल मुखिया और मिड डे मील इंचार्ज को सौंपा गया है. राशन की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर भी स्कूल मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!