हरियाणा में इन परिवारों के कटने लगे राशन कार्ड, परेशानी से बचने के लिए फटाफट करें ये काम

फतेहाबाद | हरियाणा में साइन दस्तावेज सत्यापन नहीं होने के कारण जिले के 1,552 परिवारों का परिवार पहचान पात्र (PPP) बंद हो गया है, जिसके चलते पात्र परिवारों के राशन कार्ड कट गए हैं. अब इस समस्या को ठीक करवाने के लिए लोग नगर परिषद व सीएचसी सेंटर के चक्कर काट रहे हैं.

FAMILY ID

इन परिवारों को मिलता है लाभ

जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उन्हें आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड की सुविधा मिलती है, लेकिन अब PPP बंद होने के कारण लोगों को उक्त सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने से परेशानी बनी हुई है. अधिकतर लोगों को इस समस्या के बारे में तब पता चला जब वे राशन लेने डिपो पर पहुंचे और वहां बॉयोमिट्रिक लगाने पर PPP नॉट फाउंड पाया गया.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

जिले में 1.86 लाख राशनकार्ड

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास मार्च में गुलाबी 17 हजार 155, बीपीएल 1.68 लाख राशन कार्ड सहित कुल 1.86 राशन कार्ड थे, जबकि अप्रैल माह में गुलाबी 16 हजार 645 तो बीपीएल 167 लाख रह गए. इस महीने 1552 लोगों का राशन बंद हो गया.

ऐसे दोबारा रिकवर होगा PPP

अगर किसी की आईडी पोर्टल से डिलीट हो रही है तो सीएचसी सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन साइन सहित करवानी होगी. इसके लिए PPP में मौजूद सभी मेंबर के आधार कार्ड चाहिए. तमाम कागजात अपलोड करने के बाद अपलोड किए कागजातों संबंधित जानकारी को वेरिफाई करना होगा. वेरिफाई के लिए प्रिंट निकाला जाएगा और PPP आईडी में मुखिया को उस पर साइन कर उसे अपलोड करवाना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

दस्तावेज सत्यापन कराएं

उन लोगों की परिवार पहचान पत्र आईडी डिलीट हुई है जिन्होंने अपनी PPP की साइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करवाई हुई थी. लोग दोबारा आईडी जनरेट करवाने के लिए सीएचसी पर जाकर साइन वेरिफिकेशन करवाएं. इसके बाद, उन्हें पुराना PPP नंबर मिल जाएगा. सुरेश कुमार, जिला मैनेजर, परिवार पहचान पत्र

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit