लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंद्र लवली ने छोड़ा अध्यक्ष पद

नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव की गहमा- गहमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्‍ली कांग्रेस के अध्‍यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. दिल्‍ली में अभी तक चुनाव नहीं हुआ है, ऐसे में वोटिंग से पहले लवली द्वारा अध्‍यक्ष पद छोड़ना पार्टी के लिए कतई शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

Arvinder Singh Lovely

दिल्‍ली कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली द्वारा इस्‍तीफा देने से राजनीति अचानक से गर्मा गई है. लवली ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ चुनावी गठजोड़ करने की मुखालफत की है.

गठबंधन से नाराज

उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस की दिल्‍ली इकाई उस पार्टी के साथ गठजोड़ करने के पूरी तरह से खिलाफ थी, जिसका गठन ही कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्‍टाचार के झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाने के उद्देश्‍य से हुआ है. ऐसे में चुनावी समय में दिग्‍गज नेता द्वारा पार्टी अध्‍यक्ष का पद छोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

पार्टी छोड़ने की प्रमुख वजह

  • आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन और उत्तर- पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारना.
  • उत्तर- पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार उदित राज का पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयान और उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कन्हैया कुमार का कांग्रेस के स्टैंड से अलग हटकर अरविंद केजरीवाल की तारीफ करना.
  • कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली प्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया की नोंक- झोंक.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit