नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यहां मरम्मत कार्य के चलते रिंग रोड पर बने नारायण फ्लाईओवर पर 20 दिनों तक ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में राजा गार्डन से धौला कुआं पर ट्रैफिक सामान्य रूप से जारी रहेगा, लेकिन कुछ रास्तों पर लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ सकता है.
पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रिंग रोड के नारायण फ्लाईओवर पर ट्रैफिक की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके चलते इस फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य की जरूरत हैं और इसी वजह से कुछ दिनों के लिए फ्लाईओवर को बंद किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
इस तारीख से बंद होगा फ्लाईओवर
उन्होंने बताया कि नारायण फ्लाईओवर पर 1 मई से मरम्मत कार्य शुरू किया जा रहा है और इस काम को पूरा करने में 20 दिन का समय लगेगा. जिसके चलते धौलाकुआं से राजा गार्डन के बीच ट्रेफिक प्रभावित होने की संभावना है. बता दें कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस से अनुमति मांगी थी.
पीडब्ल्यूडी की ओर से जानकारी दी गई है कि फ्लाईओवर पर तीन जगह के जोड़ की मरम्मत का काम किया जाना है, जो कि बेहद जरूरी है. इसके बाद, अनुमति देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इसे ध्यान में रखते हुए एक मई से फ्लाईओवर के एक हिस्से (दिल्ली कैंट से राजा गार्डन) को बंद करने का फैसला लिया है.
वाहन चालकों की बढ़ेगी परेशानी
वहीं, मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक पुलिस ने संभावना जताई है कि फ्लाईओवर बंद होने से कई किलोमीटर तक यातायात प्रभावित रहेगा. इसका असर एक तरफ जहां रिंग रोड पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन तक दिखेगा, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाबी बाग तक भी देखने को मिलेगा. राजा गार्डन से पंजाबी बाग के बीच बन रहे फ्लाईओवर के चलते पहले से यहां जाम की समस्या रहती है. ऐसे में वाहन चालकों को कुछ दिनों तक ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!