चंडीगढ़ | अप्रैल के महीने में लोगों को झुलसती गर्मी से राहत मिली है. ऐसा 10 सालों बाद हुआ है कि अप्रैल के महीने में तापमान 40 डिग्री तक भी नहीं पहुंच पाया है, लेकिन अनुमान है कि मई महीने के शुरुआती 10 दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुरू के 10 से 12 दिनों में ही तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री से पार जाने का अनुमान है. इस दौरान बदलवाही तो होगी, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम रहेगी.
40 डिग्री तक भी नहीं पहुंचा अभी का तापमान
आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि अप्रैल में औसत तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच में ही रहता है, लेकिन साल 2022 के अप्रैल महीने में कई बार तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया था. बात करें यदि साल 2024 के अप्रैल महीने की, तो अबकी बार तापमान 40 डिग्री को भी नहीं छू पाया है. हालांकि, महीने के अंतिम दिनों में बारिश और आंधी के कारण लोगों को राहत जरूर मिली है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
अनुमान यह जताया जा रहा है कि मई के महीने में लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है. विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिक अस्पताल में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा, लोगों से भी अपील की गई है कि वह दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!