हिसार | भिवानी और हिसार समेत हरियाणा में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे पहले उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में रविवार को रिहर्सल की गई. लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट के बैठक कक्ष में हुई इस रिहर्सल के दौरान डीसी प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र लघु सचिवालय स्थित रिटर्निंग अधिकारी के कोर्ट रूप में स्वीकार किए जाएंगे, जो उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं वह निर्धारित परफॉर्मा 2 क में ही भर कर जमा करवा सकते हैं.
ये रहेगी चुनावी रूपरेखा
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस दौरान पूरी सजगता से कम करें और नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को नियमों के बारे में भी अवगत करवाएं. हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी. यह पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी निगरानी में होगी. इस दौरान उम्मीदवार सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक नामांकन दर्ज करवा पाएंगे.
7 मई को नामांकनों की जांच होगी. उम्मीदवार 9 मई तक नामांकन वापस ले पाएंगे. 25 मई को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को चुनावों का परिणाम घोषित होगा. मतदाता सुबह 7 से शाम 6:00 तक अपना वोट डाल पाएंगे.
हिदायतों का किया जाएगा सख्ती से पालन
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों का सख़्ती से पालन किया जाएगा. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चेकिंग के बाद प्रत्याशी सहित पांच लोगों को ही अंदर भेजा जाएगा. नामांकन प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी होगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त प्रबंध भी कर लिए गए हैं. इस मौके पर चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी अखिलेश उपस्थित रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!