चंडीगढ़ | गुरुग्राम लोकसभा सीट और करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित करने को लेकर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि आज शाम तक दोनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं, टिकट नहीं मिलने पर कुछ नेताओं की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ स्वाभाविक नाराजगी होती है. जिनको टिकट नहीं मिली है, उनको मना लिया जाएगा.
40 से ज्यादा विधायक हुए शामिल
उदयभान ने कहा कि पिछले दो सालों में कांग्रेस पार्टी का कुणबा बढ़ा है और 40 से ज्यादा पूर्व विधायकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. आज भी ये सिलसिला इसी तरह जारी है. उन्होंने बताया कि JJP के दो बड़े नेता सरदार निशान सिंह और राहुल मक्कड़ आज वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे. आदमपुर से चुनाव लड़ चुके जजपा प्रत्याशी रमेश गोदारा भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे.
नामांकन का शेड्यूल जारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बताया कि 1 मई को सोनीपत और करनाल लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी भुपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 2 मई को कुरूक्षेत्र और अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाए जाएंगे. 3 मई को भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट से प्रत्याशी राव दान सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. 4 मई को दीपेंद्र हुड्डा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, कुमारी शैलजा का इन्विटेशन मिलता है तो नामांकन पत्र दाखिल करवाने जाएंगे.
सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट हैं और लोकसभा चुनावों में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. करनाल उपचुनाव में हमारी पार्टी का उम्मीदवार सीएम नायब सैनी को हार का स्वाद चखाएगा. करनाल की जनता पूर्व मुख्यमंत्री और मौके के मुख्यमंत्री को पटखनी देने का मन बना चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!