फरीदाबाद: साइकिल से शुरू किया चाय का छोटा सा बिजनेस, अब रोजाना कर रहे बढ़िया कमाई

फरीदाबाद | आज के दौर में पैसा कमाना तो सब चाहते हैं, लेकिन उसके लिए पर्याप्त पूंजी और अनुभव की कमी लोगों के आड़े आती है. ऐसे में वह अपने विचारों को त्यागने पर मजबूर हो जाते हैं. इन्हीं सब लोगों के बीच से कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके यूनीक आइडिया उन्हें सफलता दिलाते हैं. आज हम ऐसे ही एक शख्स के बारे में आपको जानकारी देंगे, जिन्होंने चाय बेचने का एक अनूठा तरीका अपनाया और आज वह इस काम से अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Chai Tea

रोजाना 3 से 4 KM साइकिल चला कर बेचते हैं चाय

हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में चाय बेचने वाले सरूण की. शुरुआत में जब उन्होंने चाय की दुकान लगाने की सोची तब उनके पास पूंजी की कमी थी. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वह साइकिल पर घूम- घूम कर ही चाय बेचेंगे. अब वह रोजाना 3 से 4 किलोमीटर साइकिल चलाकर चाय बेचते हैं. वह बल्लभगढ़ में मलेरना सड़क से लेकर मोहना रोड तक लोगों को साइकिल पर घूम- घूम कर चाय पिलाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मुंबई से सीखा ये तरीका

मूल रूप से बिहार के रहने वाले सरुण बताते हैं कि उन्होंने लगभग 5 महीने पहले बल्लभगढ़ में चाय बेचने का काम शुरू किया था. उन्होंने यह तरीका मुंबई में देखा. उन्हें यह तरीका पसंद आया और इसी तरह साइकिल पर ही चाय बेचने का काम शुरू कर दिया. फिलहाल, इस तरीके से वह काफी अच्छा मुनाफा कमा पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें किसी दुकान का किराया नहीं देना पड़ रहा है.

केवल चाय से कमा रहे रोजाना 1200 रूपए

सरुण बताते हैं कि वह एक बार में 40 से 45 कप चाय लेकर आते हैं उन्हें बेचने के बाद फिर दोबारा दो चक्कर और लगते हैं. पूरे दिन में कुल मिलाकर वह 100 से 150 कप चाय तक बेच देते हैं. इसके अलावा, चाय के साथ वह खस्ता- मट्ठी, फैन, रस भी बेचते हैं. वह 10 रूपए का एक चाय का कप बेचते हैं. इस हिसाब से रोजाना हजार से 1,200 रूपए तक वह चाय बेचकर ही कमा लेते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit