चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से विभिन्न 447 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हुई थी. इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य है और आवेदन भेजना चाहते हैं वह अपने आवेदन जरूर भेज दें. दरअसल, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख एक मई निर्धारित की गई है.
विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के तहत, असिस्टेंट लाइनमैन, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स, डिप्टी रेंजर एंड वार्डर के पदों से संबंधित पदों को भरा जाएगा, जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा मौका है. असिस्टेंट लाइनमैन क़े लिए उम्मीदवार का इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन ट्रेड में आईटीआई कोर्स किया होना चाहिए. इसी के साथ 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.
होनी चाहिए यह योग्यता
TGT (फिजिकल एजुकेशन) के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन यानी B.P.Ed. या डिप्लोमा ऑफ फिजिकल एजुकेशन यानी D.P.Ed किया हो. इसी के साथ उम्मीदवारों ने HTET/ STET पास की हो, जो अनिवार्य है. डिप्टी रेंजर क़े लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल, पर्यावरण इंजीनियरिंग या पर्यावरण विज्ञान में डिप्लोमा होना चाहिए.
इस प्रकार होगा सिलेक्शन
वार्डर पुरुष/ महिला पदों क़े लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इसमें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट भी शामिल होगा. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्द- से- जल्द अपना आवेदन भेज सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!