हरियाणा में हुड्डा और SRK गुट के बीच तनातनी जारी, शैलजा के नामांकन को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने दिया यह बयान

चंडीगढ़ | हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 8 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. उसके बाद, पार्टी नेताओं की आपसी खींचतान खुलकर सामने आ रही है. दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा और SRK  (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी) गुट की तनातनी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Udai Bhan Bhupender Hooda

न्यौता मिला तो जरूर जाएंगे

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने जहां सभी लोकसभा क्षेत्रों में खुद जाकर शक्ति प्रदर्शन के साथ पार्टी के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल कराने की रणनीति बनाई है. वहीं, कुमारी शैलजा के नामांकन से दूरी बनाए हुए हैं. उदयभान ने कहा है कि अगर कुमारी शैलजा आमंत्रित करती है तो नामांकन पत्र दाखिल करवाने जरूर जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

बीरेंद्र सिंह ने दिया ये बयान

चौधरी बीरेंद्र सिंह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे और हिसार लोकसभा सीट से वो अपने बेटे बृजेन्द्र सिंह की टिकट पक्का मान रहे थे लेकिन उनकी जगह पर जयप्रकाश उर्फ जेपी को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी के इस फैसले से बीरेंद्र सिंह नाखुश बताए जा रहे हैं. जेपी के चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें बुलाया जाता है तो वह जरूर जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

नामांकन दाखिल करने का शेड्यूल जारी

1 मई को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सतपाल ब्रह्माचारी और करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 2 मई को अंबाला से वरुण चौधरी और इंडिया गठबंधन के कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुशील गुप्ता नामांकन दाखिल करेंगे.

4 मई को रोहतक लोकसभा सीट से प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा और हिसार से उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान इनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे. वहीं, टिकट न मिलने पर कुछ नेताओं की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ स्वाभाविक नाराजगी होती है. सबको साथ लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे और कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit