पंचकूला | हरियाणा में बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का बुरा वक्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. लोकसभा चुनावों की गहमा- गहमी के बीच कई वरिष्ठ नेता पार्टी का दामन छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं और ये सिलसिला बदस्तूर जारी है. पार्टी छोड़ने की रफ्तार इस कदर हावी है कि प्रदेश अध्यक्ष रहे निशान सिंह ने भी कल कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है.
राष्ट्रीय सचिव ने छोड़ी पार्टी
आज पंचकूला स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी नेताओं का बीजेपी में स्वागत किया. बीजेपी में शामिल होने वालों में प्रमुख तौर पर JJP राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल, प्रदेश महासचिव कुसुम शेरवाल और अंबाला जिलाध्यक्ष हरपाल कंबोज शामिल रहे.
मुख्यमंत्री ने कही ये बातें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरपाल कंबोज जैसे वरिष्ठ नेता का बीजेपी पार्टी में स्वागत है. उन्होंने अनेक साथियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में विश्वास रखते हुए भाजपा का दामन थामा है. इससे निश्चित तौर पर पार्टी को अंबाला जिले में मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले मनोहर लाल जी और अब मेरे नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार मजबूती से काम कर रही है. देश में सबका साथ, सबका विकास- सबका प्रयास और सबका विश्वास की नीति के साथ भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!