फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद वासियों के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, चंदावली गांव के पास से गुजर रही छोटी नहर पर बल्लभगढ़ मोहना रोड के लिए बने पुल को अब चौड़ा करके फोरलेन बनाया जाएगा. पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जाएगा. उम्मीद है कि ऐसा करने से यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही यहां पुल बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
सुबह- शाम लगता है जाम
गौरतलब है कि आगरा नहर से एक छोटी नहर निकलती है जो कि चंदौली के पास से होकर गुजरती है. इसके ऊपर 2 लेन का पुल बना हुआ है. इसके समानांतर आगरा नहर है जिस पर नया फोरलेन पुल बनाया जा चुका है. इसकी एप्रोच रोड भी 4 लेन की है, लेकिन यह छोटी नहर के टू लेन पुल के पास तंग हो जाती है. यही कारण है कि सुबह और शाम के समय यहां पर जाम लग जाता है.
वहीं, बल्लभगढ़- मोहना रोड को भी फोरलेन बनाने का काम चल रहा है. इसी कारण इस पुल को भी फोरलेन बनाए जाने की कवायद चल रही है. अनुमान है कि ऐसा हो जाने से मोहना रोड की दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से कनेक्टिविटी में सुधार आ पाएगा.
यात्रियों को होगी सुविधा
इसके बन जाने के बाद जो यात्री मोहना रोड के पास बसे गांव में रहते हैं, वह शहर आसानी से आवागमन कर पाएंगे. इसके अलावा, जो यात्री केजीपी एक्सप्रेसवे की तरफ से होकर आते हैं, जिन्हें दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे की तरफ जाना होता है. उन वाहन चालकों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट रोड और ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एसडीओ राम प्रकाश ने बताया कि पुल के लेबर के आने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. यहां पर जो पुराना पुल है उसे तोड़ा जाएगा और उसकी जगह पर नया फोरलेन पुल बनाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!