हरियाणा बोर्ड ने जारी किये 10वीं और 12वीं मार्च 2021 परीक्षा के रोल नंबर, अभी देखे

भिवानी । हरियाणा बोर्ड भिवानी के द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली 10वीं 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए विद्यार्थियों के रोल नंबर की फाइनल लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर 19 मार्च 2021 से अपलोड होगी.

हरियाणा विद्यालय बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों की CCE ऑनलाइन भरी जानी है. इसलिए सभी संबंधित स्कूल अपनी अपनी लॉगिन आईडी पर भेजे गए रोल नंबर पर 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन CCE भरना सूचित करें.

HBSE

उन्होंने कहा कि जो स्कूल निर्धारित तारीख 10 अप्रैल 2021 तक जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिक विज्ञान को छोड़कर अन्य विषयों के ऑनलाइन अंक नहीं भेजेंगे, ऐसे स्कूलों से ₹500 प्रति विद्यार्थी व ज्यादा से ज्यादा ₹5000 का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके साथ ही ऑफलाइन अंक लिए जाएंगे. बोर्ड सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि विद्यालय के द्वारा भरी गई स्टाफ स्टेटमेंट में कोई भी प्रधानाचार्य, प्राध्यापक या अध्यापक किसी प्रकार की छुट्टी पर हो या सेवानिवृत्त हो चुके हो और उनके मोबाइल नंबर में कोई गलती हो या किसी अन्य कारण से मोबाइल नंबर बदला हो तो उसे भी 19 मार्च से 22 मार्च तक अपडेट करवा ले.

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्कूल को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर 01664.254300 तथा 254309 पर संपर्क कर सकते हैं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit