हिसार से होकर गुजरेगी भावनगर टर्मिनस- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम- टेबल और स्टॉपेज

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सूबे को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यह ट्रेन हिसार रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी.

Railway

भावनगर टर्मिनस- हरिद्वार- भावनगर टर्मिनस

ट्रेन नंबर 09271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल 1 मई को भावनगर टर्मिनस से दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर 2 मई को सुबह 10:40 बजे हिसार पहुंचेगी. यहां आधे घंटे के ठहराव के बाद 10:40 बजे रवाना होकर रात साढ़े 8 बजे हरिद्वार पहुंचेंगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09272, हरिद्वार- भावनगर टर्मिनस स्पेशल 2 मई को हरिद्वार से रात साढ़े 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:17 बजे हिसार पहुंचेगी. यहां से सुबह 09:40 बजे रवाना होकर 4 मई को सुबह साढ़े 7 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन भावनगर पारा, सिहोर गुजरात, ढोला, बोताद, लिम्बडी, सुरेन्द्र नगर गेट, विरमगाम, महेसाना, पाटन, भीलडी, धनेरा, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, जाखल, गुरन, लेहरागागा, सुनाम उधमसिंहवाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, सरसवा, सहारनपुर व रूड़की स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit