रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारुहेडा में भगत सिंह चौक पर जो जाम लगता है उसको कम करने की कवायद जारी है. हालांकि, अब उस वाहन चालकों को जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि बहुत जल्द यहां जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण कर दिया जाएगा. बता दें कि पिछले 7 महीने से लगातार इसे लेकर शिकायतें आ रही थी. आखिरकार नगर पालिका के अधिकारियों ने सुध ली और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी. अनुमान है कि आगामी 15 दिनों में ही यह बनकर तैयार हो जाएगी.
लगवाई गई थी ट्रैफिक लाइट
बता दें कि यहीं पर नगर पालिका की तरफ से ट्रैफिक लाइट लगवाई गई थी, जिस पर लाखों रुपए की लागत आई थी. रोजाना यहां से हजारों वाहन गुजरते हैं. जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनका सीटीवी फुटेज की सहायता से चालान भी काटा जाता है.
नपा को मिल रही थी लगातार शिकायतें
वाहन चालक लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि यहां पर जेब्रा क्रॉसिंग नहीं है. चालक अपनी मर्जी से ही वाहनों को यहां- वहां खड़ा कर देते हैं, जिस कारण आम जनता को परेशानी होती है. यहां जाम लगता है, जिससे पैदल चलने वाले लोग भी परेशान होते हैं. लोगों से लगातार शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा स्ट्रीट लाइट तो लगवा दी गई थी, लेकिन अब 7 महीने के बाद जेब्रा क्रॉसिंग के लिए भी टेंडर दे दिया गया है. अनुमान है कि 15 मई तक जेब्रा क्रॉसिंग के निर्माण का काम भी पूरा हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!