कुरुक्षेत्र में कोरोना धमाका, 23 छात्रों सहित 85 हुए संक्रमित

कुरुक्षेत्र । कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेरित किया जा रहा है. इन दिनों बिना लक्षण वाले व्यक्ति भी कोंरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

school corona news

तेजी से बढ़ रहे हैं कुरुक्षेत्र में कोरोना के मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को भी 23 विद्यार्थी व 4 शिक्षक सहित पूरे जिले में 85 नए कोंरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जबकि 39 मरीजों को ठीक कर के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उधर, गांव प्रहलादपुर वासी 60 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. बता दे कि कुरुक्षेत्र में अब तक 139 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

574 एक्टिव केसों के साथ कोरोना मरीजों की कुल संख्या 10036 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2लाख 43हजार 112 लोंगो का सैंपल लिया गया है, जिसमे  से 2 लाख 31 हजार591 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला सिविल सर्जन डॉक्टर सुखबीर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग और टेस्ट की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना  के लक्षण नहीं पाए गए, और वह कोंरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ेगा. इसलिए प्रशासन भी आमजन  से अपील करता है कि वह अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट करवाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit