चंडीगढ़ | भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केन्द्रीय नेतृत्व ने हरियाणा में लोकसभा चुनावों के प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. अब इन स्टार प्रचारकों की रैलियों को लेकर हरियाणा बीजेपी ने कल रोहतक में लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पुनिया और सीएम नायब सैनी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने लगभग 2 घंटे तक मंथन किया है.
मोदी- शाह को 2 बार हरियाणा बुलाने की तैयारी
लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हरियाणा में 2 बार बुलाने पर चर्चा हुई है. इसके अलावा, UP सीएम योगी आदित्यनाथ की डिमांड को देखते हुए गुरुग्राम और अंबाला में उनकी रैलियां कराने पर चर्चा की गई है. वहीं, प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की रैलियां कराने पर भी विचार किया गया है.
इन राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे प्रचार
बीजेपी हाईकमान द्वारा जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्तर के मंत्री, सीएम और सूबे के मंत्री और पूर्व मंत्रियों को जगह दी गई है. इस लिस्ट के मुताबिक, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा सीएम नायब सैनी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, MP सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम मनोहर लाल और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के नाम शामिल हैं.
लोकसभा एवं करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा हरियाणा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी। pic.twitter.com/4di0sGq13P
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) May 1, 2024
विजय संकल्प रैलियों का लिया फीडबैक
हरियाणा बीजेपी मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि सूबे की 90 विधानसभा में से 45 पर विजय संकल्प रैली का आयोजन हो चुका है और बची विधानसभा में रैलियों का आयोजन जल्द ही पूरा किया जाएगा. इसके बाद, स्टार प्रचारकों की रैलियों का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!