ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह बुद्धि, तर्क शक्ति, व्यापार, नौकरी आदि के कारक ग्रह माने जाते हैं. ऐसे में बुध का राशि परिवर्तन काफी खास होने वाला है. 10 मई को बुध ग्रह मेष राशि में गोचर करने वाले हैं.
बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि बुध के राशि परिवर्तन का अत्यधिक प्रभाव युवाओं पर पड़ता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बुध के राशि परिवर्तन की वजह से किन राशि के जातकों को लाभ मिलने वाला है.
10 मई से शुरू होंगे अच्छे दिन
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को बुधादित्य राजयोग का भी लाभ मिलने वाला है, काफी दिनों से रुके हुए काम अब बनने वाले हैं. घर में पूजा- पाठ, हवन आदि कार्य भी हो सकते है. आपकी मांगलिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. अगर आप व्यापार शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो आने वाला समय आपके लिए काफी बढ़िया रहने वाला है.
धनु राशि: जब बुध मेष राशि में गोचर करेंगे, तब इस राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाले हैं. कार्यक्षेत्र में आपके किए गए काम की वजह से समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा. आपके काम से उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे, खर्च कम और इनकम ज्यादा होने वाली है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं, तो आपको निश्चित रूप से लाभ होगा.
मकर राशि: बुध का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी खास रहने वाला है. अब आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होने वाली है, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा. बेरोजगार लोगों को भी नौकरी मिल जाएगी, जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं परिणाम उनके पक्ष में आ सकते हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!