हरियाणा बोर्ड के लाखों विद्यार्थियों का इंतज़ार ख़त्म, अध्यक्ष वीपी यादव ने बताई 10वीं के रिजल्ट की तारीख

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया जा चुका है. अब दसवीं कक्षा के लाखों विद्यार्थी भी अपने रिजल्ट को लेकर उत्सुक हैं. ऐसे में भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव के हवाले से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.

BSEH Haryana Board

लाखों विद्यार्थियों का इंतजार जल्द होगा खत्म

गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे. शिक्षा बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं का संचालन 27 फरवरी से 26 मार्च 2024 के बीच राज्य भर के अलग- अलग परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दसवीं कक्षा का रिजल्ट 10 मई 2024 तक घोषित किया जा सकता है. बोर्ड अध्यक्ष द्वारा 8 मई तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य खत्म करने संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक

  • दसवीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
  • सबसे पहले आपको हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाना होगा.
  • उसके बाद, आपको हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना रोल नंबर, नाम तथा कैप्चा कोड भर कर सबमिट करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई दे जाएगा.
  • आप इसे अपने डिवाइस में सेव रख सकते हैं या फिर प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit