Haryana DElEd Exam 2021: हरियाणा बोर्ड डीएलएड के लिए आवेदन आज से

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित डीएलएड कोर्स प्रवेश वर्ष 2020- 22 (Haryana DElEd Exam 2021) की प्रथम वर्ष जुलाई 2021, एवं द्वितीय वर्ष जुलाई 2022 परीक्षाओं के लिए छात्र अध्यापकों के ऑनलाइन आवेदन पत्र व शुल्क भरने के लिए, शिक्षण संस्थाएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकती है.

Jagbir Singh bseh

इन तारीखो तक किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन

बता दे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत निश्चित तिथि पर सफल रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. इसकी जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर जगबीर सिंह ने बताया कि Haryana DElEd Exam 2021 परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन व निर्धारित परीक्षा शुल्क 4050 रुपए प्रति छात्र व अध्यापक,  दोनों वर्ष के लिए जमा करवाने की तिथि बिना विलंब शुल्क सहित 20 मार्च से 10 अप्रैल तक है. इसके बाद ₹100 विलंब शुल्क सहित 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे.

₹300 विलंब शुल्क सहित 17 अप्रैल से 24अप्रैल तक, 1000 रूपये बिलम्ब शुल्क सहित 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है. इसके अलावा भी सभी शिक्षण संस्थाओं को छात्र – अध्यापकों को किए गए आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 1 मई से 7 मई का समय दिया जायेगा.

 

आज से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन 

साथ ही उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाएं छात्र शिक्षकों के विवरण अपलोड करते समय यह सुनिश्चित करले की, छात्र अध्यापकों के फोटो रंगीन व निर्धारित साइज के अनुसार होने चाहिए. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने का पैनल संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर 20 मार्च से उपलब्ध होगा. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी संस्था को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो वह इन फोन नंबर पर फोन कर सकते हैं. 01664-254603, 7206497088

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit