नई दिल्ली, Weather Update | देश के कई राज्य आजकल लू की चपेट में है क्योकि इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. दोपहर के समय घर से निकलना ही मुश्किल हो चुका है. बुधवार को मौसम को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया. विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि मई के महीने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है. इस दौरान आम जन-मानस को लू का सामना भी करना पड़ सकता है.
तापमान रहेगा सामान्य से कम
इस बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि मई के महीने में उत्तर भारत के राज्य पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली में तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, उड़ीसा, झारखंड और बिहार सहित कई इलाकों में कुछ दिन लू चलने की भी संभावना है.
5 से 8 दिन तक चलेगी लू
उन्होंने बताया कि मई के महीने में सामान्यतः उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के पास आसपास के इलाकों में 3 दिन तक लू चलती है. वैसे, अबकी बार मई के महीने में दक्षिणी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात में 5 से 8 दिन तक लू चल सकती है.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि मई के महीने में देशभर में औसतन बारिश देखने को मिल सकती है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और तमिलनाडु में अबकी बार सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज़ की जा सकती है. इसके अलावा, उड़ीसा के कई इलाके, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिणी पश्चिमी बंगाल, पूर्वोत्तर के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश के रॉयलसीमा और केरल में सामान्य से कम बारिश देखने को मिलेगी.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 4 से 6 मई के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में आंधी तूफान के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, यूपी और हरियाणा में एक से 3 मई के दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान भी बताया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!