Indian Railways: अजमेर- ब्यास- अजमेर सत्संग स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन, ये रहेगा शेड्यूल

हिसार | भारतीय रेलवे (Indian Railways) श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए कई धार्मिक स्थलों के लिए समय- समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता रहता है. इसी कड़ी में ब्यास में आयोजित सत्संग के आयोजन को लेकर रेलवे ने अजमेर- ब्यास- अजमेर (2 ट्रिप) सत्संग स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है.

Railway Station

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अजमेर- ब्यास- अजमेर सत्संग स्पेशल (02 ट्रिप) ट्रेन नंबर 09641, अजमेर- ब्यास स्पेशल ट्रेन 9 मई व 23 मई को अजमेर से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.00 बजे ब्यास पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन नंबर 09642, ब्यास- अजमेर स्पेशल ट्रेन 12 मई व 26 मई को ब्यास से 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से ब्यास सत्संग में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत पहुंचेगी और उनका सफर आसान होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit