Platform Ticket: अब घर से ही बुक करें जनरल और प्लेटफार्म टिकट, 2 मिनट में पूरी होगी सारी प्रक्रिया

नई दिल्ली, Platform Ticket | भारतीय रेलवे (Indian Railways) को भारत की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री रेल से सफऱ करते हैं, लेकिन इतना सब होने के बावजूद रेलवे का सफर कई बार मुश्किल भरा हो जाता है. सबसे बड़ी परेशानी आती है टिकट को लेकर. जब कभी हम रेल से यात्रा की तैयारी करते हैं तो रेलवे टिकट के लिए लगने वाली लाइन को देखकर ही हमारे पसीने छूट जाते हैं.

Platform Ticket

मोबाइल फ़ोन से कर पाएंगे टिकट बुक

रेलवे द्वारा इस समस्या का भी निदान कर दिया गया है. अब आपको रेलवे टिकट के लिए लगने वाली लंबी- लंबी लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ही यह काम कर सकते हैं, वह भी बड़ी ही आसान सी प्रक्रिया के द्वारा. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

रेलवे ने लांच की UTS एप्प

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा UTS एप को लांच किया गया था. इसकी सहायता से पैसेंजर अपनी मोबाइल की लोकेशन से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्टेशन से अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर पाते थे, लेकिन रेलवे द्वारा इस लिमिट को भी हटा दिया गया है. अब आप भारत के किसी भी स्टेशन का टिकट कहीं से भी बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ऐसे करें प्लेटफार्म टिकट बुक

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में UTS एप को इनस्टॉल कर लें.
  • यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर और बाकी जानकारी भरकर अकाउंट बना ले.
  • यहाँ प्लेटफार्म टिकट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • स्टेशन का नाम और यात्रियों की संख्या दर्ज करें.
  • जो राशि स्क्रीन पर दिखाई दे रही है उसका भुगतान करें.
  • अब आपकी टिकट मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी, जिसे आप जरूरत पड़ने पर रेलवे अधिकारी को दिखा सकते हैं.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऐसे करें अनारक्षित टिकट बुक

  • UTS एप्प को इंस्टॉल करने के बाद एप्प में दिखाए गए जर्नी टिकट ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • यहां पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चूज करें.
  • आपको किस स्टेशन से कहाँ तक की यात्रा करनी है उसकी डिटेल भरें.
  • अब ‘गेट फेयर’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपनी डिटेल को कंफर्म करें और भुगतान करें.
  • आपकी टिकट मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी.

इस प्रकार बड़े ही आसान तरीके से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट को बुक कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit