भिवानी | हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा 12वीं के परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर 12वीं कक्षा के एक विद्यार्थी की 2- 2 मार्कशीट, वह भी अलग- अलग अंकों के साथ वायरल चल रही है. यह मार्कशीट गांव फुलपुरा के विद्यार्थी की बताई जा रही है. इसमें विद्यार्थी के अलग- अलग अंक दर्शाये गए हैं, जबकि उसके विषय भी बदले गए हैं.
शिक्षा बोर्ड ने दिया ये स्पष्टीकरण
इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड के डाटा से किसी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है. उनका कहना है कि अगर ऐसा कुछ है, तो वह शरारती तत्वों द्वारा किया गया है. बोर्ड के पास हर एक विद्यार्थी का रिजल्ट पूरी तरह सुरक्षित है. बता दें कि बीते 30 अप्रैल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया. विद्यार्थियों ने इस पर अपना रिजल्ट देखा, लेकिन गूगल ट्रांसलेशन के जरिए कुछ परीक्षार्थियों की अंक तालिकाएं बदल गई. यहीं पर सारा मामला गड़बड़ हो गया.
गत वर्ष भी मिला था ऐसा मामला
शिक्षा बोर्ड द्वारा इस पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया गया कि वेबसाइट या रिजल्ट से कोई भी छेड़खानी संभव नहीं है. पिछले साल भी इस तरीके की शिकायत सामने आई थी. इसके बाद, आईटी टीम की सलाह ली गई. तब जांच में यह पता लगा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा गूगल ट्रांसलेशन का इस्तेमाल किया गया था और अंक तालिका के अंकों से छेड़छाड़ की गई थी. उनका कहना है कि 12वीं के रिजल्ट से कोई छेड़खानी संभव ही नहीं है. यह केवल गूगल ट्रांसलेशन के जरिए किया जा रहा एक मजाक है. बोर्ड के पास हर विद्यार्थी का रिजल्ट सुरक्षित और अपडेट है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!