हिसार जिले के प्रभुवाला गांव में आज 20 फीट गहरे एक तालाब में डूब जाने से 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. एक शव आसपास के लोगों ने तुरंत प्रभाव से ढूंढ लिया लेकिन दूसरे सेट को ढूंढने में करीबन 7 घंटे लग गये. सोमवार को पुलिस ने दूसरे शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके बच्चे के परिजन को सौंप दिया है.
घटना हिसार जिले के प्रभुवाला गांव की है. गांव के सरपंच ने बताया कि रविवार को उनके गांव प्रभुवाला के बबली पुत्र साधुराम और हनुमान पुत्र कांशी राम तालाब में डूब गए.कुछ लोग जब अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब पर लेकर गए तो उन्होंने एक शव देखा जिससे वह डर गए. बाद में जब उन्होंने शव को बाहर निकाला तो वह शव गांव का ही था.
जिसके बाद उन्होंने शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया. उसी गांव का एक लड़का जिसका नाम हनुमान था घर से लापता था. जब गांव घरवालों और ग्रामीणों ने पूरे इलाके में हनुमान को खोजा तो वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाब में खोजना शुरू किया. करीबन 7 घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार हनुमान का शव भी उसी तालाब में बरामद हुआ. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आपको बता दें इस पर चौकी इंचार्ज दयाराम ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दे दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दूसरी जांच होने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. हालांकि ग्रामीणों के अनुसार एक किसी बीमारी की वजह से तनाव में बताया गया तो दूसरे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.फिलाहल दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है पुलिस भी जाँच में जुट गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!