रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी में रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया है. दरअसल, रेवाड़ी से होकर साबरमती- हरिद्वार- साबरमती स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है. इसके साथ ही, यहां से होकर गुजरने वाली भुज- दिल्ली, सराय- भुज स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी श्रेणी डिब्बों में अस्थाई तौर पर इजाफा किया गया है. रेल यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के कारण रेलवे द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है.
इस ट्रेन के डिब्बों में किया गया इजाफा
इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशीकरण ने बताया कि 7 मई से 28 जून तक गाड़ी संख्या 09407/ 09408 भुज- दिल्ली सराय- भुज स्पेशल ट्रेन में एवं दिल्ली सराय से 8 मई से 29 जून के बीच फर्स्ट एसी श्रेणी डिब्बों में अस्थाई रूप से इजाफा किया गया है.
चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा, रेलवे द्वारा साबरमती- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 09425, रविवार 5 मई को साबरमती से शाम 7:00 बजे रवाना होगी और सोमवार 6 मई को हरिद्वार शाम 7:00 पहुंचेगी, यही गाड़ी (09426) वापसी में सोमवार 6 मई को हरिद्वार से रात 9:45 रवाना होगी और मंगलवार को रात 9:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस सफ़र के दौरान इस ट्रेन में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन ,अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रुड़की स्टेशन स्टेशन आएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!