गुरुग्राम के नए सेक्टरों में मिलेगी सिटी बस की सुविधा, जानें कब से कर सकेंगे सफर

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम की जनता के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. शहर के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को जल्द ही सिटी बस सेवा का लाभ मिलना शुरू होगा. इसके लिए गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटिन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) ने नए सेक्टरों के साथ लगती जमीन पर बस डिपो बनाने की योजना तैयार की हैं. इसके लिए जगह को भी चिह्नित कर लिया गया है. सेक्टर- 114 में गांव बजघेड़ा के पास नगर निगम की जमीन है और इसमें से 10 एकड़ जमीन GMCBL को देने की योजना पर काम शुरू हो गया है.

Electric Buses

सेक्टर 80- 115 तक नए सेक्टरों में सिटी बस सेवा की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए अब गांव बजघेड़ा की 10 एकड़ जमीन पर सिटी बस डिपो बनेगा. इस डिपो से द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते सेक्टर- 80 से 115 तक सिटी कनेक्टिविटी है. इसके अलावा, खेड़की दौला और मानेसर को भी इसी डिपो से जोड़ दिया जाएगा. वहीं, यहां से पटौदी की ओर भी सिटी बसों का संचालन शुरू किया जा सकेगा.

जल्द शुरू होगी सिटी बस सेवा

गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) की मोबिलिटी विंग के अधिकारी पिछले सप्ताह इस संबंध में नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर बलप्रीत सिंह से मिले थे. इस दौरान नगर निगम ने 10 एकड़ जमीन देने पर सहमति जताई है. ऐसे में यहां साल के आखिर तक चारदीवारी कर डिपो तैयार किया जाएगा. अभी तक शहर में सेक्टर- 53 और सेक्टर-10 में सिटी बस डिपो हैं, जबकि सेक्टर- 48 व 72 में बस डिपो प्रस्तावित है.

फिलहाल, शहर में GMCBL की ओर से 36 रूटों पर 150 सिटी बसें संचालित हो रही है. रोजाना इन बसों के जरिए करीब एक लाख लोगों का आवागमन रहता है. वहीं, इस साल के आखिर तक 200 मिडी बसें शहर में आने वाली हैं. इसके अलावा, फरीदाबाद से 50 सिटी बसें वापस आएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit