गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार की तैयारी शुरू, इन 5 सेक्टरों को मिलेगा ख़ास फायदा

गुरुग्राम | 16 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पुराने गुरुग्राम में मेट्रो की आधारशिला रखी गई थी. 5452.72 करोड रुपए की लागत से बनने वाले 28.50 किलोमीटर लंबे इस रूट में 27 स्टेशनों का निर्माण होगा. मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो शुरू होगी, जो बख्तावर चौक, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर 9- 9A, द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर चार-सात, पालम विहार, सेक्टर 23- 23A, उद्योग विहार से होते हुए साइबर सिटी तक जाएगी.

Metro

खोजी जा रही सम्भावनाएं

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड और हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन द्वारा गलेरिया रोड पर मेट्रो चलाई जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पर्याप्त संभावनाएं खोजी जा रही है. इसके तहत, मिलेनियम सिटी सेंटर स्टेशन को गोल्फ कोर्स रोड स्थित रेपिड मेट्रो के सेक्टर 42- 43 स्टेशन से जोड़ा जाएगा.

हालांकि, अभी तक मेट्रो के इस रूट पर कितने स्टेशन बनेंगे यह तय नहीं हुआ है, लेकिन एचआरटीसी के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर जीएमडीए के पास ग्रीन एरिया है जहां पर स्टेशन का निर्माण किया जा सकता है.

निजी कंपनी को सौंपा गया जिम्मा

इस प्रोजेक्ट के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से पुराने गुरुग्राम होते हुए साइबर सिटी तक मेट्रो का विस्तार किया जाने की योजना. इसे लेकर भू- तकनीकी सर्वेक्षण का काम 5 किलोमीटर तक पूरा हो चुका है.

28.5 किमी लंबी मेट्रो में से 12.76 km हिस्से में सर्वेक्षण का जिम्मा एचआरटीसी द्वारा एक निजी कंपनी को दिया गया है. जीएमडीए द्वारा इस सड़क को चौड़ा करने की भी योजना बनाई गई है. दोनों तरफ सड़क के बीच में आधा मीटर डिवाइडर छोड़ा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit