हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, जींद से होकर गुजरने वाली कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द; देखे लिस्ट

जींद | पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बार्डर के पास किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम किए जाने से दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर ट्रेनों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. ट्रेनों को प्लेटफार्म पर लाने के लिए जगह नहीं बच रही है. इससे दैनिक ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है. इसके चलते रेलवे (Indian Railways) द्वारा अब तीसरी पैसेंजर ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लेने के साथ दिल्ली और जाखल के बीच सफर करने वाली पैसेेंजर ट्रेन को अब जींद तक ही चलाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

TRAIN RAILWAY STATION

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

भारतीय रेलवे ने शाम 4 बजे संचालित होने वाली ट्रेन नंबर 04996, जींद- पानीपत रेलसेवा को रद्द कर दिया है. इसके अलावा जींद- कुरूक्षेत्र ट्रेन नंबर (04993/94) और ट्रेन नंबर 04988, जींद- दिल्ली रेलसेवा को पहले से ही रद्द किया गया है. ये ट्रेनें कितने दिन तक रद्द रहेगी, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है.

रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

ट्रेन नंबर 04431/32, दिल्ली- जाखल ट्रेन को जींद तक संचालित करने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इस ट्रेन को जींद तक ही चलाने से धरौदी, धमतान साहिब, कालवन, टोहाना और जाखल जाने वाले यात्रियों को मुश्किलें झेलनी होगी क्योंकि इस ट्रेन के अलावा रात 12 बजे तक कोई और ट्रेन नहीं है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ट्रेन नंबर 04432, जाखल से रवाना होकर सुबह 05:23 बजे नरवाना और उसके बाद 06:03 बजे जींद से दिल्ली के लिए रवाना होती है. सुबह 09:50 बजे दिल्ली पहुंचने वाली इस ट्रेन में नरवाना, उचाना, जींद और जुलाना क्षेत्र के आसपास के यात्री कामकाज या कारोबार को लेकर प्रतिदिन सफर करते हैं.

इसी तरह ट्रेन नंबर 04431, दिल्ली से शाम 04:09 बजे दिल्ली से रवाना होकर शाम 06:55 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है. रोजाना दिल्ली तक आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन सबसे परफेक्ट विकल्प थी. ऐसे में अब इसकी दूरी घटाने से जींद से आगे जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit