दिल्ली- एनसीआर वालों को इस सप्ताह भीषण गर्मी और लू का करना होगा सामना, अभी से पारा पहुंचा 43 पार

नई दिल्ली | रविवार का दिन दिल्ली वासियों के लिए अच्छा खासा परेशानी भरा रहा. यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच गया, जोकि अब तक का सर्वाधिक है. कई जगह तापमान 43 डिग्री तक दर्ज किया गया. बता दें कि पिछले सप्ताह 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री तक पहुंच पाया था. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे सप्ताह गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Garmi 3

रविवार को तापमान में हुई बढ़ोतरी

रविवार को सुबह से ही सूरज देवता ने अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए थे. दोपहर होते- होते तापमान और भी ज्यादा बढ़ता रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री बढ़त के साथ 41.5 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन न्यूनतम तापमान 2 डिग्री की गिरावट के बाद 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी की मात्रा 63 से 19% रही. बात करें यदि दिल्ली के सबसे गर्म इलाके की तो वह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स था, जहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

पूरे सप्ताह नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग का मानना है कि इस पूरे सप्ताह तेज धूप खिली रहेगी और लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाएगी. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 42 डिग्री और 26 डिग्री तक पहुंच सकता हैं. बृहस्पतिवार को एक पक्षिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है, लेकिन उससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. सोमवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit