नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और अंडरपास बनाने की योजना बना रहा है. इसके लिए जगहों को चिह्नित करने के साथ ही निर्माण कार्य में आने वाले अनुमानित लागत राशि का आंकलन किया जा चुका है. इन योजनाओं को धरातल पर उतारने से पहले PWD ने ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग से इन जगहों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग आपसी तालमेल के साथ काम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम वाले 117 स्थान चिन्हित किए गए हैं. पिछले कुछ समय से पीडब्ल्यूडी विभाग को अलग- अलग इलाकों से एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने के 10 प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे जाम की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है. इस तरह के प्रस्ताव मंत्री कार्यालय, विधायक और यूटीपैक के जरिए मिले हैं.
पीडब्ल्यूडी इन जगहों पर निर्माण करने से पहले उसकी आवश्यकता और इससे होने वाले समाधान का आकलन करना चाहता है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग से ऐसी 10 जगहों पर यातायात से संबंधित जानकारी मांगी गई है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि इनमें से कहां काम किया जाएगा और कहां कार्य नहीं होगा.
फ्लाईओवर
- चौधरी ब्रह्मप्रकाश चौक पूसा रोड़ से शंकर रोड़, केएस कृष्नन मार्ग, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग तक
- एनएसजी इंटरसेक्शन, IGI एयरपोर्ट रोड़
- बुध विहार नाला जंक्शन
एलिवेटेड रोड़
- रिंग रोड पर हनुमान मंदिर से सिग्नेचर ब्रिज तक.
- शिवाजी मार्ग पर जखीरा क्रॉसिंग से कर्मपुरा तक.
- बवाना गांव में DSIIDC से औचंदी, कंझावला होते हुए नरेला रोड़ तक
इंटिग्रेटेड कॉरिडोर
- मुकरबा चौक से पीरागढ़ी और ज्वालाहेड़ी मार्केट से ज्वालापुरी रेड लाइट तक
अंडरपास: पंचशील फ्लाईओवर और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे
रेलवे ओवरब्रिज: सूखी नहर, हिंद विहार किराड़ी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!