रेवाड़ी । रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में देश का 22वां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बनेगा. बता दे की जमीन को लेकर सरकार और ग्रामीणों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसका निपटारा अब हो गया है. शनिवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान माजरा में बनाया जाएगा.
गांव माजरा में बनेगा देश का 22वा एम्स
मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास सफल रहे. ग्रामीणों को 40 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा व प्रति एकड़ के हिसाब से 500 गज का एससीओ ऑफिस दिया जाएगा. ग्रामीणों द्वारा सरकार के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है. उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कहा कि माजरा गांव के लोगों की सहमति व अपलोड की गई भूमि का रिकॉर्ड सोमवार को सरकार के पास भेज दिया जाएगा. उन्होंने रेवाड़ी के एसडीएम रविंद्र यादव को 2 दिनों के अंदर अपलोड की गई भूमि से संबंधित कागजात तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
माजरा मे एम्स बनने से इन जिलों को होगा फायदा
सहकारिता मंत्री ने कहा कि माजरा में एम्स के निर्माण से रेवाड़ी महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, झुंझुनू, अलवर के अतिरिक्त धारूहेड़ा, नीमराणा, भिवाड़ी व बावल स्थित औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. इस बैठक में उपायुक्त यशेंद्र सिंह, रेवाड़ी के एसडीएम रविंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के राजनीतिक सचिव रवि यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष हुकुमचंद यादव के अलावा गांव माजरा के जय शिव प्रधान, जितेंद्र यादव, देशराज सरपंच, आदि अन्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 जुलाई 2015 को बावल में हुई रैली में एम्स की घोषणा की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 12 फरवरी 2019 में कुरुक्षेत्र में इस पर मुहर लगा दी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!