हिसार | भारत के कई राज्य आजकल भीषण गर्मी की चपेट में है. दिन के समय चलने वाली लू और गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह तापमान में बढ़ोतरी संभव है, लेकिन कुछ स्थानों पर 10 मई से मौसम में बदलाव भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हरियाणा के हिसार स्थित कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं. इसके अनुसार, 10 मई तक राज्य में आमतौर पर मौसम खुश्क रहेगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस दौरान बीच- बीच में हल्की गति से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, तापमान में बढ़ोतरी के कारण हल्के बादल भी देखने को मिलेंगे, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 10 मई से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है, इसलिए प्रदेश में 10 मई को देर रात से 12 मई तक हवाएं चलने व गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी और छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
19 जिलों में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार
प्रदेश में मई के शुरुआती कुछ दिनों में गर्मी से राहत जरूर देखने को मिली थी, लेकिन उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. आलम यह था कि हरियाणा के 19 जिलों में तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया था. सिरसा जिले में तो दिन का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री तक पहुंच गया था, जोकि इस सीजन का सबसे अधिक माना जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!