जींद | हरियाणा में बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) बिखराव के बुरे दौर से गुजर रही है. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर स्थानीय कार्यकारिणी सदस्य, सब एक- एक करके पार्टी का दामन छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं या अप्रत्यक्ष रूप से लोकसभा चुनावों में उनके लिए प्रचार कर रहे हैं.
एक और MLA के बगावती तेवर
जींद जिले की नरवाना विधानसभा सीट से JJP विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा भी अब खुलकर बगावत पर उतर आए हैं. उन्होंने कल शाम करनाल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मंच शेयर कर भाजपा के समर्थन का ऐलान किया. इससे पहले भी वो जजपा के साथ भले ही खड़े रहे हो, लेकिन नरवाना विधानसभा में हुए विकास कार्यों का सीधा श्रेय तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ही देते रहे थे.
समर्थकों की राय से लिया फैसला
जजपा विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि पूरे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बदौलत उन्होंने नरवाना में 200 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को पूरा करवाया है. उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने की वजह राष्ट्रहित भी बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी से बढ़कर राष्ट्रहित है और वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मनोहर लाल की नीतियों और दृष्टिकोण से प्रभावित हैं. अपने समर्थकों से राय- मशविरा कर बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया है.
दुष्यंत चौटाला दे चुके हैं चेतावनी
रामनिवास सुरजाखेड़ा से पहले पार्टी के कई और विधायक लोकसभा चुनावों में बीजेपी को समर्थन देने की बात कह चुके हैं. इस मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि यदि कोई पार्टी के खिलाफ जाकर दूसरी पार्टी का चुनाव प्रचार करता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!