चंडीगढ़ | हरियाणा में खेल कोटे से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) बनने के लिए खिलाड़ियों को अभी और प्रतीक्षा करनी होगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने टीजीटी के 76 पदों के लिए निकाली भर्ती को वापस ले लिया है. इन पदों क़े लिए अब फिर से विज्ञापन जारी होगा. इसके अतिरिक्त, अन्य विभागों में विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया चलती रहेगी.
फिर से जारी होगा भर्ती का शेड्यूल
HSSC ने बीते 9 मार्च को 6 सरकारी विभागों में ग्रुप सी के 447 पदों पर खिलाड़ियों के लिए विशेष भर्ती की शुरूआत की थी. इनमें उत्तर और दक्षिण बिजली वितरण निगम, मौलिक शिक्षा विभाग, वन, जेल, खेल और पुलिस विभाग शामिल हैं.
भर्ती कैंसिल होने के बाद अब टीजीटी की भर्ती का शेड्यूल फिर से जारी होगा, जबकि असिस्टेंट लाइनमैन के 45, डिप्टी रेंजर के 2, पुरुष वार्डर के 3, महिला वार्ड के 36, सहायक जेल अधीक्षक के 2, जूनियर कोच के 106, पुरुष सिपाही (जनरल ड्यूटी) के 150, महिला सिपाही (जनरल ड्यूटी) और पुरुष सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) के 15-15 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चलती रहेगी.
9 मई तक करें आवेदन
सामान्य परीक्षा पास (CET) पास आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन (OSP) तथा एलिजिबल स्पोर्ट्स पर्सन (ESP) इन भर्तियों के लिए योग्य हैं. जिन युवाओं ने आवेदन नहीं किया वह 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही, आवेदन में त्रुटियों को भी ठीक कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!