फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ थाना इलाके की सेक्टर 2 निवासी युवती ने अपनी मर्जी से शादी कर ली, लेकिन यह बात युवती के पिता और पुलिसकर्मी चाचा को बर्दाश्त नहीं हुई. उन्होंने रीति रिवाज से शादी करने की बात कहकर, लड़की को घर बुलाया.उन्होंने झूठी शान की खातिर शादी की तारीख आने से पहले ही युवती की हत्या कर दी.
रीति-रिवाजों से शादी करने की बात कहकर बेटी को घर बुलाया औऱ उतारा मौत के घाट
बता दें कि परिजनों ने बेटी की हत्या करके चुपचाप उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. पति सागर ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी कोमल के पिता और चाचा ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतिका का पिता सोहनपाल बल्लभगढ़ जीआरपी चौकी प्रभारी के पद पर कार्यरत है, वही चाचा ओल्ड फरीदाबाद चौकी में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि 8 फरवरी को शादी करने के बाद सुरक्षा के लिए सागर और कोमल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था.
अदालत के आदेश पर उन्हें 11 फरवरी तक के लिए पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई थी. कोमल के परिजनों ने शादी की बात कह कर उसे घर बुलाया. तो उसे लगा कि सब ठीक हो जाएगा. 19 फरवरी को कोमल के घर पर सागर व कोमल की सगाई की गई. 15 मार्च को दोनों की शादी होने वाली थी. सागर का आरोप है कि जैसे ही शादी के दिन करीब आने लगे, कोमल के पिता ने कहा कि उसके किसी रिश्तेदार की मौत हो गई है. जिसकी वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ानी होगी.
घरवाले बनाते थे कोमल पर दूसरी शादी करने का दवाब
18 मार्च को कोमल की सहेली ने सागर को एक मैसेज किया उसमें लिखा था कि कोमल ने आत्महत्या कर ली. जैसे ही सागर को यह मैसेज मिला, वह अपने परिजनों संग सेक्टर दो स्थित कोमल के घर पहुंचा. यहां पहुंचने पर उसे पता चला कि कोमल को हार्ड अटैक हुआ है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. कोमल के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर डाला. सागर का कहना है कि उसकी कोमल से अक्सर फोन पर बात हुआ करती थी. कुछ दिनों से वह उसे कहती थी कि उसके परिजन उस पर दूसरी शादी का दबाव बना रहे है. वह रोजाना उसे डराते और धमकाते हैं. उसे डर है कि कहीं वे उसके या सागर के साथ कुछ गलत ना कर दे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!