सीबीएसई बोर्ड से जुड़ने वाला पहला सरकारी स्कूल बना ततारपुर ईस्तमुरार

रेवाड़ी | शिक्षा स्तर को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश की सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर प्रदेश सरकार की ओर से मॉडल संस्कृति स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ने की घोषणा की गई थी. मॉडल संस्कृति स्कूल ततारपुर ईस्तमुरार सीबीएसई बोर्ड से जुड़ने वाला जिले का पहला विद्यालय बन गया है. अब इस स्कूल में हरियाणा बोर्ड के स्थान पर सभी को सीबीएसई के पाठ्यक्रम में ही पढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दीपावली पर रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, हरियाणा से होकर चलने वाली 4 ट्रेनें हुई रद्द

tatarpur istmurar school

जिले के अंदर कुछ अन्य स्कूल भी मॉडल संस्कृति बनाए जाएंगे लेकिन वह अगले साल से सीबीएसई बोर्ड से संबंध हो सकेंगे. शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर प्रदेश सरकार की ओर से मॉडल संस्कृति स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ने की घोषणा की गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कल से करवट लेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा समां; पढ़ें ताज़ा Weather Update

इस योजना के अनुरूप ही जिले के ततारपुर ईस्तमुरार मैं स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 5 सितंबर से दाखिले शुरू हो चुके हैं. इस साल जिले के चार नए वरिष्ठ माध्यमिक तथा 10 प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूल मिले हैं. इन स्कूलों में अभी तक मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष व्यवस्थाए की जा रही है. इनमें अगले साल से सीबीएसई बोर्ड से दाखिले शुरू होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit