गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम की लोकसभा सीट के इस दिनों खूब चर्चे हो रहे हैं. बड़ी वजह कांग्रेस ने इस सीट पर फिल्म अभिनेता राज बब्बर को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बीजेपी ने लगातार 2 बार से सांसद अहीरवाल क्षेत्र के बड़े नेता राव इंद्रजीत सिंह पर फिर से भरोसा जताया है. JJP की ओर से हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरियां को चुनावी रण में उतारा गया है. इस सीट से कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिनमें से एक उम्मीदवार कुशेश्वर भगत भी है.
12 लाख वोटों से जीत का दावा
गुरुग्राम के सेक्टर- 15 में कई सालों से पाव- भाजी की रेहड़ी लगाने वाले कुशेश्वर भगत एक बार फिर चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनकी पाव- भाजी के लोग दीवाने हैं. इससे पहले वो 3 बार लोकसभा, 2 बार विधानसभा और 2 बार राष्ट्रपति समेत कुल 7 चुनावों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन जीत का स्वाद चखने से अभी दूर ही है.
कुशेश्वर भगत ने एक बार फिर गुरुग्राम लोकसभा के चुनावी रण में हुंकार भरी है और दावा करते हुए कहा है कि इस बार 12 लाख वोटों से जीत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि वो गुरुग्राम के स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों से वोटों की अपील करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा. झूठे वादे कर वोट हासिल करने वाले नेताओं से जनता का मोह भंग हो चुका है. अब गुरुग्राम के लोग बदलाव के मूड में नजर आ रहे हैं.
2017 में लड़ा था राष्ट्रपति का चुनाव
गुरुग्राम लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कुशेश्वर भगत का कहना है कि कांग्रेस, बीजेपी, इनेलो और JJP से जनता का मोहभंग हो चुका है. क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मेरी जीत की उम्मीदों को और अधिक मजबूत कर रहा है. उन्होंने बताया कि 2017 में मैंने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था और तब 7 विधायकों का मुझे समर्थन हासिल हुआ था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!