रोहतक | महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की तरफ से 2001 से रजिस्टर्ड यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने व बीएड को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रमों में डिविजन में सुधार करने के लिए स्पेशल चांस दिया गया है. इस स्पेशल चांस के माध्यम से परीक्षा फार्म पैनल 15 मई 2024 से 5 जून 2024 तक लाइव रहेगा.
MDU दे रही विद्यार्थियों को स्पेशल चांस
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने जानकारी दी कि एमडीयू के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों 2001 से पंजीकृत उन विद्यार्थियों को स्पेशल चांस दिया है, जो किसी वजह से परीक्षा पास नहीं कर पाए. जिनकी डिग्री पूरी नहीं हुई और वे अपनी डिग्री पूरी करने के सभी चांस ले चुके हैं. उन्होंने बताया कि बीएड को छोड़कर अन्य यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में मार्क्स इंप्रूवमेंट के लिए भी स्पेशल चांस मिल रहा है.
एमडीयू केंपस में आयोजित होंगी परीक्षाएं
उन्होंने बताया कि स्पेशल चांस के माध्यम से पात्र विद्यार्थी 15 मई से 5 जून तक परीक्षा फार्म और फीस पैनल पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. स्पेशल चांस के माध्यम से परीक्षाएं जून और जुलाई 2024 में ऑफलाइन मोड में एमडीयू कैंपस में आयोजित की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!