चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए हरियाणा फ्री वाटर रिचार्ज बोरवेल योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत, राज्य के किसान अपने खेतों में फ्री में बोरवेल स्थापित कर सकते हैं. बता दें कि मानसून सीजन में अत्यधिक वर्षा होने के कारण खेतों में पानी खड़ा हो जाता है जिससे किसानों की फसल खराब होने लगती है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा खेतों में बारिश का पानी जमा न हो, इसका प्रबंध करते हुए इस योजना को लागू किया गया है.
जलभराव की समस्या से मिलेगा छुटकारा
इस योजना के तहत, किसान अपने खेतों में मुफ्त में वाटर रिचार्ज बोरवेल लगवा सकते हैं. इससे बरसात का पानी वाटर रिचार्ज बोरवेल में इकट्ठा किया जा सकता है, जिससे कि खेतों में अधिक पानी भरने की समस्या से छुटकारा मिलेगा और साथ ही भूमि का जलस्तर भी बढ़ेगा. इस योजना की खास बात यह है कि किसानों को इस योजना के तहत वाटर रिचार्ज बोरवेल लगवाने पर कोई भी खर्चा देने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही, बोरवेल लगवाने के लिए किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा.
जरूरी डाक्यूमेंट्स और पात्रता
- हरियाणा राज्य के मूल निवासी किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- बोरवेल लगने के बाद आवेदक किसान को उसका रखरखाव खुद से ही करना होगा.
- बोरवेल लगाने के लिए आवेदक किसान के पास 5mX5m पर्याप्त जगह होनी चाहिए.
- आधार कार्ड
- शपथ पत्र
- जमीन का विवरण
- जो भी किसान अपने खेतों में बोरवेल लगवाने के इच्छुक हैं, उन्हें आनलाइन आवेदन करना होगा.