Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अवश्य करें इस चीज की खरीदारी

ज्योतिष, Akshaya Tritiya 2024 | इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई यानी कि कल मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया को साल की सबसे शुभ तिथियां और अबूझ तिथियां में गिना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सोना और चांदी खरीदने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती है और आपके घर में सुख- समृद्धि का वास रहता है. मौजूदा समय में काफी महंगाई है, ऐसे में हर किसी के लिए सोना खरीद पाना मुश्किल है.

Akshaya Tritiya

आज की इस खबर में हम आपको 5 रुपये की एक ऐसी चीज के बारे में जानकारी देंगे, जो आप अक्षय तृतीया के दिन घर लाएंगे तो मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

इस चीज की करें खरीदारी

अक्षय तृतीया का दिन काफी शुभ माना जाता है. अगर इस दिन आप बाजार से कोई भी महंगी वस्तु अर्थात गोल्ड या चांदी अपने घर नहीं ला सकते, तो आपको धनिया खरीद कर अवश्य लाना चाहिए. इसे काफी अच्छा माना जाता है. आप किसी भी दुकान पर जाकर 5 रूपये में थोड़ा- सा धनिया खरीद सकते हैं. इसे खुशहाली का प्रतीक माना जाता है, इसी वजह से नए साल, धनतेरस और अक्षय तृतीया पर धनिया खरीदना काफी अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

साबुत धनिये से करें ये 2 उपाय

  • अक्षय तृतीया के दिन शाम के समय आपको मां लक्ष्मी के सामने धनिया रखकर विधि- विधान तरीके से उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए. फिर अगले दिन सुबह इस धनिये को गमले में उगा दे, ऐसा करने से धन लाभ का योग बनता है.
  • अक्षय तृतीया पर खरीदे गए धनिये को पूजा के बाद घर के मंदिर में संभाल कर रखे, फिर 7 दिनों के बाद आप इसे गौ माता को खिला दे. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit